Saturday 11 March 2017

Latest Love Story

वो बार बार आपने केबिन से ऑफिस की एन्ट्रेंस की ओर देख रहा था ,, तलाश रहा था किसी को या फिर शायद इन्तजार था उसे किसी का ... प्रताप नाम था उसका ,, मैनेजर के पद पर कार्यरत था वो उस कम्पनी में ,, और उसी कम्पनी में कार्यरत थी वो ,,,, संगीता ,,, सांवली किन्तु सुन्दर नैन नख्श वाली एक लड़की ! रंग सांवला होने के बावजूद भी बला सी खूबसूरत थी वो ,, ऐसा प्रतीत होता था मानो किसी निपुण और परांगत मूर्तिकार ने खुद अपने हाथों से किसी सांवले संगमरमर को तराश कर सौन्दर्य से भी सुन्दर इस जीवित मूर्ति का निर्माण किया हो । वो सिर झुकाकर ऑफिस में आती ,,, अपनी कानों में मिश्री घोलती आवाज में सबका अभिवादन कर अपने काम में लग जाती ,, और शाम को छुट्टी के समय सबका अभिवादन करते हुए सिर झुकाए ही निकल जाती । किसी ने कभी उसे किसी से फालतू बातचीत करते नहीं देखा और ना ही कभी उसके पास बहुत अधिक किसी का फोन आता ,, ना जाने क्यों वो हमेशा अपने आप में ही खोई सी रहती । latest sad status

प्रताप पहले ही दिन से मन ही मन उसे चाहने लगा था ,, लेकिन उसकी सादगी और शालीनता को देखते हुए कभी उससे कुछ कह ना सका ,, उसके मन में ये भय था कि कहीं वो मना ना कर दे ,, या कहीं वो प्रताप को गलत ना समझ ले। इन्हीं सब बातों में आज 7 माहीने गुजर गए थे ,, प्रताप को दो दिन पहले ही पता चला था कि आज उसका जन्मदिन है और प्रताप ने फैसला कर लिया था कि कुछ भी हो लेकिन आज वो अपने हृदय में भरी अपनी भावनाओं को उसके सुकोमल हाथों में रख देगा ,, उसके बाद वो चाहे तो उन्हें फेक दे और ना चाहे तो अपना ले ,, बस ।
लेकिन आज वो काफी देर से आई ,, इतनी ही देर में प्रताप ने ना जाने कितनी बार उठ उठकर देखा , याद किया उसे .. प्रताप का मन आज काम में नहीं लग रहा था ,, वो कभी घड़ी की ओर देखता ,, कभी उसकी ओर देखता ,, उसके बाद चेक करता अपने बैग में रखे उसे अधखिले गुलाब को ,, जो वो लाया था अपनी उस संगीत से भी सुंदर संगीता के लिए । वो गुलाब को बार बार छूता और मन ही मन यह सोचकर चुपचाप बैठ जाता कि शाम को बाहर निकलते ही उससे काफी के लिए पूछेगा और फिर वही पर ये फूल देकर उससे अपने दिल का हाल कहेगा ।
एक ओर आज प्रताप का हाल खराब था ,, तो दूसरी ओर संगीता भी आज कुछ परेशान सी लग रही थी ,, वो बार बार अपनी पर्स से अपना फोन निकालकर देखती ,, उसपर लगातार आ रही काल को डिस्कनेक्ट कर के फोन को वापस पर्स में रख लेती !
उसका बार बार ऐसा करना प्रताप को अजीब सा लग रहा था ,, वो बहुत देर से संगीता को ऐसा करते देख रहा था ,, वो बार बार फोन डिसकनेक्ट करती और उधर से दोबारा फोन आ जाता । अब ,, 4 बजने को आए थे ,, लेकिन अब भी वो फोन वाली प्रक्रिया जारी थी ,, बीच बीच में संगीता फोन पर शायद कुछ पढ़ने लगती ,, फिर हड़बड़ी में कुछ टाइप करने लगती ,, 5 बजे छुट्टी का टाइम हो चला है और उसे संगीता की ये बदहवासी परेशान कर रही थी । उसने बेल बजाकर चपरासी को बुलाया और उसे संगीता को भेजने का आदेश दिया । चपरासी ने जैसे ही संगीता को बताया कि मैनेजर साहब ने उसे बुलाया है वो रोआसी सी हो आई ,, उसे लगा कि ना जाने आज क्या हो गया ,, क्या आज उसने कोई गलती कर दी ?? पहले तो उसे कभी इस तरह नही बुलाया गया .. कहीं उसे बार बार फोन का इस्तेमाल करने के लिए फटकार तो नहीं लगाई जाएगी ,, कभी उसकी काम को लेकर डाट नहीं पड़ी ,, कहीं आज उसकी डाट तो नहीं पड़ जाएगी ?? वो प्रताप के केबिन में आते ही अपने आप रो पड़ी ,, "सर वो ,, मेरे मोबाइल पर ,,, बार बार ,,,!" वो इतना ही बोल पाई , प्रताप ने उसे चुप होकर बैठने का इशारा किया ! Latest love status
"क्यों रो रही हो तुम ? मैने तो कुछ कहा ही नही .. फोन के बारे मे क्या कह रही हो तुम ? क्या कोई फोन कर रहा है बार बार तुम्हें ?" "जी ,,, वो ,, रवि ,,,, क् कोई नहीं ,, कोई नहीं सर ,,, कोई नहीं ।" "डरो मत ,, मुझे बताओ ,, अगर कोई परेशान कर रहा है तो ,, तुम मुझे अपना दोस्त समझ सकती हो ,, कौन है ये रवि !" अब संगीता थोड़ी आश्वस्त हो चुकी थी ,, कई बार पूछने पर उसने बताना शुरू किया ,, "सर ,,, कभी हम दोनो एक दूसरे को बहुत चाहते थे ,,, मेरे पिताजी तभी चल बसे थे जब मैं बहुत छोटी थी ,, मेरी माँ ने ही मुझे पाल पोसकर बड़ा किया ,, पढ़ाया लिखाया ,,, उन्हें सब बताया था मैने ,, माँ की तबीयत अक्सर खराब रहती थी ,,, वो जल्दी ही हम दोनों की शादी कर देना चाहती थीं ,, रवि और उसके घर वाले भी राजी थे ,, लेकिन फिर रवि ना जाने कहाँ घर छोड़कर भाग गया था ,, बहुत तलाश किया लेकिन कुछ पता नहीं चला ,, माँ चल बसी और मुझे मजबूरन रवि को भूलकर ये नौकरी करनी पड़ी ,, आज पूरे 3 साल बाद वो लौट आया है और मुझे मिलने के लिए फोन कर रहा है ,, क्यों मिलूं मैं ,, क्या फायदा है मिलने का ?" "वैसे तुम्हें मिलना चाहिए ,, हर काम में फायदा या नुकसान नहीं देखा जाता!" "लेकिन सर ,,,,!" "कहाँ है वो ??" "2बजे उसने मैसेज किया था कि पार्किंग एरिया में इन्तजार कर रहा है वो !" 6 बजने वाले थे और ,, सर्दियों में 6 बजे अच्छा खासा अंधेरा हो जाता है ,, "वो अब भी वहीं खड़ा होगा ?" "हाँ! शायद" "तो चलो ,, तुम एक बार उस से बात तो करो ,, सुनो तो आखिर वो कहना क्या चाहता है !" "लेकिन ,,,,!" "चुप रहो ,, और चलो मेरे साथ ,, मैं वहीं छुपकर रहूँगा ,, आसपास ही ,, तुम घबराना नहीं !" वो कुछ देर चुपचाप बैठी रही ,, और फिर उठकर हाँ में सिर हिलाकर चल दी ,, उसने अपने केबिन से अपना पर्स उठाया और प्रताप के साथ बाहर निकल आई ! पार्किंग एरिया में पहुंचने से पहले ही प्रताप उस से अलग हो गया ,, संगीता धीरे धीरे उस नवयुवक की ओर बढ़ रही थी जो एकदम आखिर में बढ़िया कपड़े पहने हुए एक काली चमचमाती गाड़ी के पास खड़ा था ,, प्रताप संगीता से कुछ दूरी बनाकर दूसरी ओर चल रहा था ,, रवि ,, एक सुन्दर सजीला ,, लम्बा चौड़ा युवक था ,, मंहगा सूट उसके व्यक्तित्व में चार चांद लगा रहा था ,, उसने बाहें फैलाकर संगीता का स्वागत किया किन्तु वो उससे कुछ दूर ही रुक गई ,, "क्यों आए हो ?" "ये कैसा सवाल है ,, तुम्हें तो ये पूछना चाहिए कि कहाँ गए थे ,, तुम्हारे लिए आया हूँ ,, तुम्हें ले जाने !" "क्यों गए थे ,, कहाँ गए थे ,, जानते हो कितनी अकेली हो गई थी मैं ,, माँ के जाने के बाद ,,??" वो फूटकर रो पड़ी ,, बदले में रवि ने आगे बढ़कर उसे अपनी बाहों में समेट लिया ,, "जानता हूँ मैने गलत किया ,, लेकिन सब तुम्हारे लिए ही तो किया ,, माफ कर दो मुझे ,, मैं तुम्हारे लिए खुशियाँ कमाने गया था ,, देखो ,, कमा लाया !" ये कहकर उसने अपनी गाड़ी की ओर इशारा किया ,, "मैने तो ये सब कभी चाहा ही नहीं ,, मैं तो बस तुम्हें चाहती थी ,, तुम ही मेरी खुशी थे !" रवि को अब अपनी गलती का अहसास हो गया था,, "आ तो गया हूँ ,, अब तुम भी लौट आओ !"
इसबार संगीता भी आगे बढ़कर उसकी बाहों में समां गई ,, दोनों एक दूजे को अपनी बाहों में लिए रो रहे थे ,, और उनसे थोड़ी ही दूरी पर खड़ा प्रताप ,, मन ही मन खुश हो रहा था इस मिलाप को देखकर ,, काफी देर तक मंत्रमुग्ध सा खड़ा रहा वो ,, और फिर बढ़ गया अपनी गाड़ी की ओर ,, गाड़ी निकाल अपने घर के रास्ते पर आगे बढ़ते -2 उसने पड़ोस वाली सीट पर पड़ा बैग एक हाथ से खोलकर उसमें रखा वो गुलाब बाहर निकाल लिया और मुस्कराते हुए उसे देखकर खिड़की से बाहर फेका और FM चालू किया ,, "मुस्कराने की वजह तुम हो ,,, गुनगुनाने की वजह तुम हो !" उसके होठों पर एक लम्बी मुस्कुराहट खेलने लगी .. दो आँसू उसकी आँखों की कोरों से निकले ,, लेकिन प्रताप की मुस्कान इन आँसुओं से कहीं ज्यादा भारी थी और वो .... ‪आँसू_हल्के_थे‬

Sunday 5 March 2017

Love Status and shayari | Gourav Kamboj - Why They Are Popular Among the New Generation?



How regularly have you ever scanned the internet for top status and shayari on love? If Google is to be believed, fees on love are looked for within the internet a brilliant 2,240,000 times each month by means of people throughout the globe. Within the india  Gourav Kamboj Sandhali alone, the term "love charges" is being searched for 823,000 instances. Surely, prices on love are extremely famous. And that they hold a special attraction for the newest era. latest sad status
Its miles unexpected to don't forget the tremendous recognition of love charges and sayings a few of the latest generation. The prevailing technology, it seems, has been born and taken up with the posh of mobile telephones and chat apps that permit them to ship text messages in the shortest possible bureaucracy. Those messages frequently care nary for proper grammar, punctuation and spellings. love status

The older technology, which has grown up studying the works of browning, Shelley, Austen and their ilk, regularly gets curious to think what makes time-commemorated sayings on love appeal to such an era. The solution is, possibly, no longer hard to locate. For the most modern technology that is more into relationship and casual flings than its predecessors, brief love quotes have an extra appeal. A number of the principal motives for the popularity of affection quotations are:  latest love shayari
• These make lovely fame messages
• Those can effortlessly be dispatched to the individual one loves
• Those help without difficulty deliver romantic feelings without expressing them at once
• Those assist deliver to the arena whether someone is prepared for a new dating.  love shayari
Primarily, quotations have a particular allure this is irresistible to any romantic character. A lovely love quote touches the heart and makes one do not forget his/her sweetheart. Such costs also are appealing to humans who’ve not experienced romance and rouse in them a desire to enjoy this emotion and search for a lover.   latest romantic status
With the arena extensive internet now at your service, you can without difficulty get charges and sayings on love every time you need them. There are thousands of blogs; forums in addition to web sites that boast of beautiful quotes approximately love. Even micro-running a blog and social networking websites like fib, MySpace and twitter have diverse people dedicating their profiles to posting prices approximately love.  latest romantic shayari


You may find beautiful love prices being published spherical the clock in those profiles to make an impact on different customers and collect extra fans. You can find first-rate love rates to ship in your sweetheart, or a pal, your mother and father or a member of the family. The internet is continually there on your service.
Looking for nice prices on like to study and proportion with dear ones? Gourav Kamboj [http://gkshayari.com/] to avail some rare in addition to well-known latest love status and shayari.




Thursday 2 March 2017

Latest Sad | Status | Shayari Gkshayari | Gourav Kamboj

Gourav Kamboj gkshayari provide latest  sad status,sad shayari for facebook,whatsapp etc.Here You find top quailty status of diffrent type as you like.


sad status,sad shayari,love status,love shayari,attitude status,romantic status,romantic shayari,fun status,gourav kamboj for facebook,whatsapp


Friday 17 February 2017

Sad | Status | Shayari Gkshayari | Gourav Kamboj

Gourav Kamboj gkshayari provide latest sad status,sad shayari for facebook,whatsapp etc.Here You find top quailty status of diffrent type as you like.


latest sad status,sad shayari,love status,love shayari,attitude status,romantic status,romantic shayari,fun status for facebook,whatsapp